झज्जर, 19 अगस्त (हप्र)
नौकरी बहाली की मांग को लेकर सरकारी अस्पताल के आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को धरना दिया और प्रदर्शन किया। आऊट सोर्सिंग कर्मचारी शहर के सेक्टर-6 से प्रदर्शन करते हुए राव तुलाराम चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी अस्पताल के प्रबन्धन पर इस मामले में ठेकेदार से मिलीभगत करने का आरोप लगाया।
नौकरी से हटाए इन कर्मचारियों का कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे। कर्मचारियों ने उनकी सुनवाई न होने पर हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का घेराव किए जाने की चेतावनी भी दी। राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन के बाद हटाए गए इन कर्मचारियों ने बताया कि दो माह पूर्व उनकी सेवाओं को ठेकेदार ने अस्पताल प्रबन्धन से मिलीभगत करके हटा दिया था। उसके बाद से ही वह यहां सेक्टर-6 स्थित सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए है। बार-बार सम्पर्क करने के बावजूद भी न तो ठेकेदार द्वारा सुनवाई की जा रही है और न ही अस्पताल प्रबन्धन कर रहा है।
एम्स-टू के कर्मचारियों का धरना जारी
बाढ़सा स्थित एम्स-टू में निजी कम्पनी द्वारा नौकरी से निकाले गए युवाओं का धरना लगातार जारी रहा। इस दौरान युवाओं ने एम्स प्रशासन का पुतला धरना स्थल पर रखकर विरोध प्रकट किया। नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों में विक्की, सचिन, दीपक, प्रवेश समेत कई लोगों ने बताया कि यदि उनकी नौकरी बहाल नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन भी समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका यह धरना नौकरी बहाली तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वह बीईसीआईएल कम्पनी के तहत एमटीएस, डाटा ऑप्रेटर और फिजियोथरैपी के लिए काम करते थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पिछले तीन माह से नियमित तौर पर काम किया लेकिन पहली अगस्त को बिना किसी नोटिस के उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। नौकरी से निकालने के जिसके चलते उनके अब सामने परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द नौकरी पर बहाल किया जाये।