जुलाना/जींद (हप्र)
क्षेत्रभर के पूर्व सैनिकों ने सरकार से जुलाना में कैंटीन शुरू करने की है। रविवार को कस्बे के लंगरघर में पूर्व सैनिकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र लाठर ने कहा कि उनकी मांग है कि जुलाना में भी पूर्व सैनिकों को कैंटीन की सुविधा मिलनी चाहिए, क्योंकि पूर्व सैनिकों को घरेलू सामान लेने के लिए जींद या रोहतक के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर भी प्रशासन द्वारा याद करना चाहिए। पूर्व सैनिकों को इन मौकों पर याद न करना निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए, जिससे पूर्व सैनिकों के सामने आ रही परेशानियों को कम किया जा सके। बैठक को आनंद लाठर, वीरेंद्र बुढ़ाखेड़ा लाठर, रोहतास मलिक, बिरेंद्र लाठर, जगदीश, धर्मबीर समेत कई पूर्व सैनिकों ने भी संबोधित किया।