मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डा. डीपी वत्स को फिर राज्यसभा भेजने की मांग

कैथल (हप्र) : यहां जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा सरकार हाईकमान से मांग की है कि राज्य सभा सांसद एवं पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डा. डीपी वत्स को दोबारा...
कैथल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में डा. डीपी वत्स को फिर राज्यसभा में भेजने की मांग करते हुए ब्राह्मण समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र) : यहां जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा सरकार हाईकमान से मांग की है कि राज्य सभा सांसद एवं पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डा. डीपी वत्स को दोबारा से राज्यसभा में भेजा जाए। जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान विक्की शर्मा, ब्रह्म कल्याण समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने कहा है कि डा. डीपी वत्स एक स्पष्ट छवि के ईमानदार एवं लोकप्रिय नेता हैं, जो कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। वे हरियाणा की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए अपने सांसद निधि का शत प्रतिशत कोष खर्च किया है। उन्होंने संस्कृत यूनिवर्सिटी कैथल को सांसद निधि से एक बस भेंट की है और ब्राह्मण धर्मशाला कैथल में लाइब्रेरी के हेतु 11 लाख रुपए की लागत से सोलर पैनल सांसद निधि से दिया है। ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सांसद जनरल वत्स केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और आमजन को इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं। राष्ट्रहित एवं सैनिकों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डा. डीपी वत्स को पुन: राज्यसभा सांसद नामित कर राष्ट्र एवं समाज सेवा का अवसर प्रदान करने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Show comments