यमुनानगर (हप्र) :
हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर गांव टापूमाजरी की ओर से यूपी जाने वाले रास्ते बंद किए जाने के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्टोन क्रशर के लोग जिला उपायुक्त को शिकायत करने पहुंचे और रास्ता खोले जाने की मांग की। प्लांट संचालकों ने बताया कि यूपी को जाने वाले रास्ते पर वहां के प्रशासन व ठेकेदारों ने अवैध रूप से बैरीकेड लगाकर उनकी गाड़ियों को रोका जाता है और सभी कागजातों के सही होने के बावजूद वें इसे अवैध खनन बताकर अवैध वसूली करते हैं। इस मौके पर वैभव ने कहा कि हमारे यहां पर जितने प्लांट लगे हैं उनसे 5 हजार लोग जुड़े हुए हैं। एक-एक प्लांट दो-दो करोड रुपये की लागत से बना है और चार- चार लोग मिलकर यह काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अगर यह रास्ता नहीं खुला तो वे सडक पर आ जाएंगे। उपायुक्त ने शिकायत पर जल्द रास्ता खुलवाने की बात कही।