सोनीपत, 4 सितंबर (हप्र)
खरखौदा उपमंडल के सिसाना गांव स्थित दहिया खाप के चबूतरे पर सोमवार को आसपास के कई गांवों के किसानों की बैठक हुई, इस अवसर पर 10 सितंबर को गोहाना में होने वाली किसान पंचायत की रूपरेखा को तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता मास्टर करतार सिंह द्वारा की गई और संचालन राजकुमार दहिया ने किया। बैठक में जमीन अधिग्रहण के लिए किसान की सहमति जरूरी करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि गोहाना की अनाज मंडी में 10 सितंबर को होने वाली पंचायत ऐतिहासिक होगी, जोकि प्रदेश में किसान आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के माध्यम से केंद्र सरकार के 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में जो संशोधन अगस्त, 2021 में हरियाणा विधानसभा में किए गए थे, वे सभी संशोधन वापस लिए जाने की उनकी मांग है। जमीन अधिग्रहण के समय किसानों को कलेक्टर रेट का चार गुणा मुआवज़ा व 70 प्रतिशत किसानों की सहमति का प्रावधान हो। सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में व्यापक बदलाव हो, ताकि किसानों के साथ हो रही लूट बंद हो। इसके साथ ही वह चाहते हैं कि प्रदेश में कई वर्षों से अधर में लटके ट्यूबवेल कनेक्शन देने के साथ ही ट्यूबवेल शिफ्टिंग का कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।
अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली के मोर्चों पर मरने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए। बाढ़ से खराब फसलों का मुआवजा देने के साथ ही एनसीआर में दस साल पुराने ट्रैक्टरों पर लगी रोक को हटाया जाए। इस अवसर पर राजकुमार दहिया, रमेश दहिया, शक्ति दहिया, अजीत दहिया, इंदरजीत राणा, विकास राणा, बुधराम सिंह, प्रवेश दहिया व बेदी दहिया गोपालपुर आदि मौजूद रहे।
झंडा, बैज व आई कार्ड से
टोल पर छूट : बैठक के बाद किसान एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी के झरोठी टोल पर पहुंचे, जहां टोल प्रबंधन कमेटी से मुलाकात करते हुए किसान यूनियन सदस्यों को बगैर टोल फीस के आवाजाही की मांग की गई। तय हुआ कि यूनियन के सदस्य किसान को यूनियन का झंडा, बैज और आई कार्ड भी दिखाना होगा, तभी वह टोल पर से बगैर टोल फीस दिए गुजर सकेगा।