नूंह मामले में उपद्रवियों पर एनएसए लगाने की मांग
डबवाली, 3 अगस्त (निस) हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले नूंह हिंसा के आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करने और सख्त सजा की मांग की है। विहिप की शाखा के प्रधान सुदर्शन मित्तल के...
डबवाली, 3 अगस्त (निस)
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले नूंह हिंसा के आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करने और सख्त सजा की मांग की है। विहिप की शाखा के प्रधान सुदर्शन मित्तल के नेतृत्व में एसडीएम डबवाली अभय सिंह जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में मांग की गई सजा के साथ आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाए। उपद्रवियों पर एनएसए लगाया जाए। आतंकी साजिशों व अवैध हथियारों की जांच की जाए। घटना के घायलों को आर्थिक सहायता व मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अतिरिक्त नूंह मेवात जिले में अर्धसैनिक बलों का बेस कैंप बनाया जाए, ताकि आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा सिरसा जिला में भी मस्जिदों पर एक जांच अभियान चलाया जाए। इस मौके रामलाल बागड़ी, भारत मित्र छाबड़ा, श्याम लाल जिंदल, मोहन लाल कौशिक, अमितराज, सुखदयाल, सोमप्रकाश शर्मा, पार्षद सुमित अनेजा, कृष्ण कुमार, रामकिशन मेहता, नंद लाल, सतपाल, धर्मेश भसीन भाजपा कार्यकर्ता, पं. अमित मिश्रा, पं. जगत भूषण शर्मा, मोंटी शर्मा मौजूद थे। एसडीएम अभय सिंह ने बृहस्पतिवार को कार्यालय कक्ष में नूंह हिंसा के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतू शांति कमेटी के सदस्यों की बैठक ली।

