मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बौंद कलां को उपमंडल का दर्जा देने की मांग, सीएम से मिले सरपंच

चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र) दादरी जिला के कस्बा बौंद कलां को उपमंडल का दर्जा देने व नहरों में पानी बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला...
चरखी दादरी के सरपंच प्रतिनिधि मंडल मांगों के संदर्भ में चंडीगढ़ में सीएम से मिलते हुए। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र)

दादरी जिला के कस्बा बौंद कलां को उपमंडल का दर्जा देने व नहरों में पानी बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला की अगुवाई में सीएम के समक्ष अपनी मांग रखी। इसके अलावा लिंक मांर्गों व दादरी-रोहतक सड़क मार्ग के निर्माण की भी मांग उठाई गई। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ आवास पर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला अगुवाई में बौंद कलां सरपंच अत्तर सिंह,बौंद खुर्द सरपंच अजित सिंह परमार, रणकोली सरपंच प्रेम सिंह परमार, रानीला सरपंच संजीत परमार उर्फ भोलू ठेकेदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक रानीला, जितेंद्र सिंह परमार, गोपाल ठेकेदार इत्यादि ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र के विकास के लिए बौंद कलां को उपमंडल बनाने की मांग रखी एवं नहरों में पानी बढ़ाने की मांग रखी। इसके अलावा एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले लिंक रोड जल्दी से जल्दी बनवाने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने सीएम से दादरी- रोहतक रोड़ का काम जल्द शुरू करवाने की मांग उठाई।

Advertisement

Advertisement
Show comments