चरखी दादरी, 23 अगस्त (निस)
जिला मुख्यालय पर राजकीय कॉलेज खोलने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फैसला लिया कि ग्राम पंचायतों का समर्थन लेते हुए सीएम से मिला जायेगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व पूर्व विधायकों से मिलकर भी कालेज खुलवाने के लिए सहयोग लेंगे।
रविवार को दादरी के आर्य हिंदी महाविद्यालय में आयोजित मीटिंग में अधिवक्ता संजय गुड्डू तक्षक की अगुवाई में सरकारी कॉलेज की कमी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कहा गया कि जिला बनने के बाद इस इलाके में राजकीय महिला व एक अन्य कालेज की आवश्यकता है जिसको लेकर शीघ्र ही सीएम से मिला जाएगा। कालेज सहित अन्य राजकीय शिक्षक संस्था खोलने को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर मा. रामभगत फोगाट, पूर्व सरपंच धर्मवीर इमलोटा, नायब तहसीलदार दीपक धांगड़, नवरत्न पांडेय, वीरेंद्र डूडी आदि मौजूद रहे।