रेवाड़ी, 20 अप्रैल (निस)
पिछले लंबे समय से आशा कार्यकर्ता सरकार से स्मार्टफोन देने की मांग कर रही थी, जो अब पूरी हो गई है। जिले की आशाओं ने सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब उनका काम पहले से आसान हो जाएगा। जिला आशा को-ऑर्डिनेटर सुनीता ने बताया कि मंगलवार को जिले में 822 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम को जियो कंपनी का सिम कार्ड पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था। अब इस सिम कार्ड में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा आशाओं को नि:शुल्क मिलेगा।
रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर स्थित आशा को-ऑर्डिनेटर कार्यालय में सभी 822 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए गए। जिला आशा कोऑर्डिनेटर सुनीता ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की पिछले लंबे समय से स्मार्ट फोन देने की मांग को ध्यान में देते हुए सरकार द्वारा आज उन्हें स्मार्टफोन उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते पंचकूला से सीधी ऑनलाइन ओपीडी सेवाएं जारी हैं लेकिन आशाओं के पास स्मार्टफोन न होने की वजह से वह अपने कार्य को ठीक से नहीं कर पा रही थी।
ब्योरा भेजने, पेमेंट में मिलेगी मदद
सरकार द्वारा चलाया गया अभियान आशा फोन-पे ऐप लांच किया गया है जिसमें मरीजो का ब्यौरा भेजने के लिए सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही अब स्मार्टफोन द्वारा आशाएं अपनी पेमेंट भरकर आगे विभाग को भेज सकेंगी। स्मार्टफोन द्वारा पेमेंट भरकर विभाग को भेजने के बाद आशाओं को सुविधा होगी और उनकी पेमेंट समय पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि आशाएं स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ थी। इसकी वजह से उनकी पेमेंट समय पर नहीं होने की वजह से उनके सामने कई परेशानियां रहती थी।