भिवानी, 19 फरवरी (हप्र)
पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाने को लेकर लेकर जाटू लुहारी के ग्रामीणों ने बीडीपीओ, डीसी सहित सीएम से गुहार लगाई है, दूसरी तरफ बीडीपीओ ने नोटिस देने के बावजूद पंचायती जमीन पर दोबारा काम चलता देख मामला पुलिस को सौंप पंचायती एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
उधर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर काम को रुकवाने का काम किया। बीडीपीओ को दी गई शिकायत में जाटू लुहारी के कृष्ण कुमार ने बताया कि जाटूू लुहारी के रखान पाना सामुदायिक केन्द्र के सामने बवानी खेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा पर चिनाई का काम किया जा रहा है। इससे पहले ग्राम सचिव ने मौके पर कार्य रुकवाने का काम किया था। उसके बावजूद चिनाई का काम निरंतर चलता रहा।
जाटूलुहारी निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर अवैध कब्जा रोकने के लिए पहले भी काम रुकवा कर पंचायती एक्ट 24 (2) के तहत नोटिस काट चुके है। दोबारा काम चलने की सूचना पर हमने मामला पुलिस को सौंप दिया है। पंचायती जमीन को खाली करवाने के लिए पंचायती एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं भाजपा मंडलाध्यक्ष
भाजपा मंडलाध्यक्ष ने कहा िक गांव में अन्य ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा। मेरा झूठा नाम लिया जा रहा है। गांव में राजनीति की जा रही है।