भिवानी, 16 फरवरी (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने सिरसा-दिल्ली एक्सप्रैस के वाया चरखी दादरी-गुरुग्राम-दिल्ली चलाए जाने के प्रस्ताव पर असहमति व्यक्त करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर इस गाड़ी की यथास्थिति बनाए रखने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विकल्प के तौर पर इसी समय सारिणी के अनुरूप एक अन्य भिवानी-दिल्ली एक्सप्रैस गाड़ी चलाने की मांग की।
रेलमंत्री को दिये पत्र में घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी-दिल्ली एक्सप्रैस के नाम से गाड़ी चार दशक पहले तत्कालीन रेलमंत्री चौ. बंसीलाल ने भिवानी से शुरू करवाई थी। इस गाड़ी पर लगभग 2 से ढाई हजार दैनिक यात्री आए दिन दिल्ली व्यापार के लिए जाते है। दैनिक यात्री इस गाड़ी के माध्यम से सुबह दिल्ली के नांगलोई, शकुरबस्ती, किशनगंज, नयी दिल्ली आदि रेलवे स्टेशन पर जाते हैं और दोपहर को किसान एक्सप्रैस व इसी गाड़ी के माध्यम से वापस लौटते हैं। इस गाड़ी से न केवल उनका व्यापार चल रहा है बल्कि इससे उनका आना-जाना भी सुगम रहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले दिनों सूचना मिली कि सिरसा-भिवानी-दिल्ली एक्सप्रैस को वाया रिवाड़ी किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से अव्यावहारिक और भिवानीवासियों के साथ भेदभाव है। उन्होंने रेलमंत्री से इस गाड़ी को वापस भिवानी से चलवाने या फिर भिवानी-दिल्ली के लिए इसी निर्धारित समय पर एक अन्य एक्सप्रैस गाड़ी चलाए जाने की मांग की।