जींद, 4 अपै्रल (हप्र)
होली हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के नवनिर्वाचत प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस समारोह में प्रदेशभर से दो सौ से अधिक स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया। समारोह में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सरकार जितने भी अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल हैं, उन सब को एकमुश्त स्थाई मान्यता प्रदान करे। चार जिलों की बसें जिनमें पानीपत, जींद झज्जर और रोहतक की बसें फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए रोहतक पास होने जाती हैं, सरकार से मांग की गई पहले की तरह पासिंग जिला मुख्यालय पर करने का प्रबंध करे।
वहीं सरकार के द्वारा 134-ए के पैसे जल्दी से जल्दी स्कूलों को देने की मांग भी की। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और परिवहन मंत्री से मिलने जा रही है। इस समारोह में रवि भूषण गर्ग, जोगिंद्र ढुल, कुलदीप पुनिया, प्रवीण प्रजापति, साधू राम , सुनीता रेढू, राजेश कुमार, सतीश मालिक, विनोद मालिक, सुरेश सहारण आदि मौजूद रहे।