जींद, 4 अप्रैल (हप्र)
रविवार को शहर की ब्र्राह्मण धर्मशाला में समाज के लोगों की बैठक हुई। ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान सियाराम शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पं. जिले सिंह पिचौलिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। समाज के उत्थान के लिए करनाल में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन में पूरे हरियाणा से एक लाख ब्राह्मण से भी ज्यादा ब्राह्मण भाग लेंगे। बैठक में हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन करके सभी जाति धर्मों के लिए एक कानून बने व आर्थिक आधार पर मिलने वाला 10 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने की मांग रखी गई।
इस मौके पर रामराजी शर्मा, हरी राम दीक्षित, विनोद शर्मा, रघुवीर भारद्वाज, सुरेश कौशिक, राजेश गौतम आदि मौजूद रहे।