जींद, 4 जनवरी (हप्र)
छातर गांव में मंगलवार को छातर गांव के लोगों ने शहर के अर्जुन स्टेडियम में एकत्रित होकर लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया। अनुसूचित जाति के लोगों के सामाजिक बहिष्कार के आरोप में दर्ज हुए एससीएसटी एक्ट के मामले को रद्द करवाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी हितों के लिए गांव का माहौल खराब कर रहे हैं, जबकि गांव की 36 बिरादरी का आपसी तालमेल आज भी बेहतर है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपकर दर्ज केसों को रद्द करवाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे पूनिया खाप के प्रवक्ता एडवोकेट जितेंद्र छात्तर, आजाद पालवां, सतबीर पहलवान, पूनम रेढू, कविता रेढू ने कहा कि कुछ बाहरी लोग गांव में माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन गांव के लोगों पर दर्ज इन झूठे मुकदमों को रद्द नहीं करता है तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।