कैथल, 10 सितंबर (हप्र)
ब्राह्मण समाज कैथल ने एसपी से मांग की है कि करनाल हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले के दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाए। इस मामले की जांच कैथल एसपी को सौंपी गई है। उस बारे में ब्राह्मण समाज ने कैथल एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है।
ब्राह्मण युवा सभा के प्रधान राजू डोहर व ब्रह्म कल्याण समिति के प्रधान रतन लाल शर्मा ने बताया कि 2 महीने पहले एक महिला ने करनाल के एक स्कूल संचालक और एक तहसीलदार के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने 2 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि एक विधायक पुत्र ने महिला को विश्वास में लेकर राखी बंधवा ली और करनाल बुलाकर हनीट्रैप में फंसा दिया। पुलिस स्कूल संचालक और तहसीलदार को गिरफ्तार करना तो दूर पूछताछ तक नहीं कर रही।
इस अवसर पर सुरेश बजरंगी, महिला मोर्चा की सुशीला शर्मा, पवन पहलवान, राकेश शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।