गन्नौर (सोनीपत), 21 अप्रैल (हप्र) हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने निजी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। टेहा गांव के ग्रामीणों ने करीब 150 लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपकर उनके गांव को नगर पालिका के अधीन लेने की मांग की ताकि शहर की तरह गांव का विकास हो सके।सोमवार को लगाए गए जनता दरबार में किसी ने पेंशन में देरी की शिकायत की तो किसी ने बिजली-पानी की परेशानी बताई। कई लोग गली-सड़कों की खराब हालत से परेशान थे। गांव बली कुतुबपुर से चमराड़ा रोड की हालत खराब होने पर दोबारा निर्माण की मांग भी उठी।विधायक ने हर व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। संबंधित अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए। कुछ मामलों में खुद फॉलोअप करने का भरोसा भी दिया। विधायक ने कहा, जनता की समस्याओं का समाधान करना उनका नैतिक कर्तव्य है।