चंडीगढ़, 21 सितंबर (ट्रिन्यू)
भारत माता के जयकारे और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक लेकर आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने महिलाओं को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की सराहना करता हूं कि लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है जिससे बहनों की भागीदारी बढ़ेगी’।
वे बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचीं महिलाओं से सीधा संवाद कर रहे थे। ये महिलाएं नये संसद भवन में पहुंचकर इस विधेयक के संबंध में चल रही चर्चा को देखने आई थीं। महिलाएं पहले दिल्ली के हरियाणा भवन में एकत्रित हुईं। जहां से अलग-अलग समूहों में वे नये संसद भवन के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने हरियाणा भवन दिल्ली में उपस्थित मुख्यमंत्री से मुलाकात की और लोकसभा में विधेयक पारित होने की खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया।
महिलाएं इतनी खुश थी कि वे वहां बज रहे ढोल-नगाड़ों पर नृत्य करने लगीं। उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे भी पूरे जोश के साथ लगाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, लोकसभा सांसद संजय भाटिया, नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा व नरेश कौशिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक है। चूंकि आज महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित होने के पश्चात राज्यसभा से पारित किया जाएगा।
यह बहुत ही सराहनीय कदम है तथा मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहले ही स्थानीय स्व-शासन संस्थाओं तथा पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। हम चाहते थे कि लोकसभा व विधानसभा में भी इस प्रकार का प्रावधान हो और आज वह दिन आ गया है।
बेटियां व महिलाएं सभी क्षेत्रों में बढ़ रहीं आगे
सीएम ने कहा, हरियाणा में हमने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किए हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण कार्य 22 जनवरी, 2015 को पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत थी। इसे प्रधानमंत्री मोदी की पहल के अनुसार किया गया था। प्रदेश में उस समय लिंगानुपात 871 था, जो अब 923 से 926 तक पहुंच गया है। बेटियां व महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी आगे बढ़ाना है तभी समाज में संतुलन अच्छा बनेगा।
इंद्रजीत ने दिखाई लोकसभा
वहीं दूसरी ओर, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने संसद का दौरा करवाया। उन्होंने नया संसद भवन दिखाने के साथ-साथ दोनों सदनों की कार्यवाही महिलाओं को दिखाई।
मोदी ने असंभव को किया संभव : धनखड़
भाजपा प्रदेशाध्यकक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाया है। धनखड़ ने कहा, एक ही प्रधानमंत्री के लिए ऐसा कहा गया है कि मोदी है तो मुमकिन है। इसमें उन्होंने नारी सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना, तीन तलाक से छुटकारा, नल से हर घर जल, जनधन योजना आदि का उल्लेख किया। धनखड़ ने कहा, मोदी जी ने एक बार कहा था कि मातृत्व ही नेतृत्व है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी सर्वाधिक श्रद्धा मां के प्रति रही। आज उनकी मां स्वर्ग से भी उन्हें इस कार्य के लिए आशीर्वाद दे रही होंगी।