बहादुरगढ़, 23 फरवरी (निस)
टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ बाईपास और नया गांव चौक के पास डटे धरनारत किसानों ने मंगलवार को पगड़ी संभाल दिवस मनाया। पुरुषों के साथ महिला किसानों ने भी इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। किसान सभा से लेकर अन्य कार्यक्रमों तक हिस्सा लेने वाले किसानों ने पगड़ी बांधकर इसमें भाग लिया। बता दें कि किसानों के आत्मसम्मान में शहीद भगत सिंह के चाचा और पगड़ी संभाल आंदोलन के संस्थापक अजीत सिंह की याद में मोर्चा ने इस दिन को मनाने का निर्णय लिया था। उधर टीकरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए धरना खाली करने के वैधानिक चेतावनी के पोस्टरों को गलत बताया। किसानों ने कहा कि वे अपने हकों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे है। मगर सरकार व प्रशासन उन पर किसी न किसी तरह से दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन किसान अपने हकों की मांग पूरा करवाए बगैर धरनास्थल से पीछे हटने वाले नहीं हैं। किसानों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि वह तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही अब घर लौटेंगे।