जगाधरी, 11 अप्रैल (निस)
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर गत दिवस हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से राज्य प्रधान सतपाल शर्मा की अगुआई में मिला।
प्रधान सतपाल शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि 15 वर्ष सेवा देते हो गए हैं। सरकार को अब अतिथि अध्यापकों को स्थाई कर देना चाहिए।
स्थाई होने तक उन्हें समान काम समान वेतन, मेडिकल व अन्य सभी लाभ भी मिलने चाहिए। इसके अलावा एक्स ग्रेसिया के साथ मृत्यु उपरांत 20 लाख की राशि भी परिवार को दी जानी चाहिए।
उन्होंने मंत्री से ऐच्छिक गेस्ट टीचर्स को ही ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किये जाने की मांग की। शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संघ के जिला यमुना नगर प्रधान अश्वनी कुमार, मुकेश दामला, मीनू गुप्ता, जितेन्द्र अलाहर, अनिल कौशिक, वीनस, रमेश सैनी, दुर्गेश नन्दनी, राजेश शर्मा, मन्जू बत्रा आदि भी मौजूद रहे।