चंडीगढ़ में सीएम से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमंडल
कैथल, 3 अप्रैल (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन मान गुट के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला। इस अवसर पर भाकियू प्रदेश महासचिव प्रवीण मथाना शामिल थे। भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को मंडियों में आ चुकी गेहूं व सरसों की फसल की खरीद को लेकर मांग पत्र सौंपा और मंडियों में सुचारु रूप से फसलों की खरीद एमएसपी पर करवाने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों की फसलों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाऐगा और निर्धारित समय पर फसलों की खरीद का सरकार द्वारा किसानों के खातों में सीधा भुगतान किया जाऐगा। सरकार ने मंडियों में फसल खरीद के साथ बारदाने, लदान, उठान सहित पीने के पानी, साफ सफाई सभी व्यवस्थाओं का व्यापक प्रबंध किया गया है। सरकार किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने देगी।