गोहाना, 24 मार्च (निस)
नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को दीपक गोयल ने नए ई.ओ. का कार्यभार संभाला। वह हिसार से तबादला होकर गोहाना आए हैं तथा उन्हें राजेश वर्मा की जगह नियुक्त किया गया है। अपना कार्यभार संभालते ही ईओ. दीपक गोयल ने कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आमजन की शिकायतों को समय पर निपटाने के निर्देश भी दिए। गोयल ने कहा कि जो भी आमजन कार्यालय में आएं, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उनके कामों को समय पर निपटाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि लोग एक काम के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटें। उनकी प्राथमिकता योजनाओं का आमजन को लाभ देने की रहेगी।