गुरुग्राम, 9 सितंबर (हप्र)
फर्रूखनगर के गांव पातली में पंचायती भूमि पर मिट्टी के अवैध खनन पर ग्रामीणों ने रोष जताया है और आरोप लगाया है कि पंचायत सदस्यों की मिलीभगत से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव पातली में इन दिनों पंचायती जमीन से बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई हो रही है कई-कई फुट गहराई तक मिट्टी उठाई जा रही है। इसके खिलाफ गांव के लोगों ने मोर्चा खोला और आरोप लगाया कि यह पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत के चलते अवैध तरीके से किया जा रहा है। धर्मबीर, ललित कुमार, दिनेश कुमार, राजसिंह, बलजीत सिंह, कृष्ण कुमार व ओम प्रकाश का कहना है कि पंचायती भूमि से अवैध रुप से जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली व ट्रकों की सहायता से मिट्टी उठाने का कार्य किया जा रहा है। यह मिट्टी गांव से गांव जोड़ने की योजना के तहत बनाई जा रही सड़क पर डालने के लिए उठाई जा रही है। मिट्टी उठाने के लिए पंचायत ने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली है।
दी शिकायत
गांव के लोगों ने डीडीपीओ व बीडीपीओ को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बीडीपीओ अंकित चैहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मौका मुआयना करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।