चरखी दादरी, 23 फरवरी (निस)
गांव चांदवास के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पंचायत में निर्णय लिया कि गांव की 25 एकड़ जमीन पर बनने वाले जलघर का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। क्योंकि गांव की गौचरण भूमि पर पेड़-पौधों को प्रशासन द्वारा कटवाया जाएगा। ऐसे में पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर गांव की जमीन पर जलघर का निर्माण शुरू होता है तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। बुधवार को सचिव धर्मबीर की अध्यक्षता में हुई पंचायत में ग्रामीणों ने जलघर निर्माण को लेकर दिए प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि गांव के मौजिज लोगों की सहमति नहीं ली गई। प्रस्ताव में खामियां हैं, जिसके कारण गांव की गौचरण भूूमि में जलघर निर्माण प्रस्तावित है।