अम्बाला शहर, 28 मई (हप्र)
व्यापार में पड़े मोटे घाटे से कर्ज में डूबे स्थानीय नया बांस में रहने वाले एक व्यापारी परिवार के 3 सदस्यों ने जहर निगल कर जान देने कोशिश की। तीनों को गंभीर हालात में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां परिवार के मुखिया की मौत हो गई जबकि मां और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है। मृतक व्यापारी की पहचान 65 वर्षीय जसविंद्र गुप्ता के रूप में हुई है जबकि उसकी पत्नी 58 वर्षीय कुसुम और 34 वर्षीय बेटे हितेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना के समय घर पर मौजूद एक छोटे बच्चे को भी जहर देने का प्रयास किया गया था लेकिन वह उसके मुंह में न जाकर कपड़ों पर ही गिर गया जिससे उसकी जान बच गई जबकि पुत्रवधू डयूटी पर गई हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतक जसविंद्र गुप्ता दाल बाजार की एक नामी फर्म से ताल्लुक रखता था और वर्तमान में शहर के ही सपाटू रोड पर सरसों के तेल और अन्य सामान का होलसेल का काम किया करता था। उसके साथ ही उसका बेटा भी दुकान पर बैठता था। घरेलू मित्रों व पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरानाकाल में आई मंदी का यह व्यापारी शिकार हो गया और कर्ज में डूबता चला गया। हालांकि भाईयों व रिश्तेदारों ने मिलकर काफी कर्ज का फैसला भी करवा दिया था। लेकिन कर्ज नहीं उतरने से वह परेशान चल रहा था।
कुसुम और हितेश की हालत नाजुक
इसी के चलते पूरे परिवार ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जान देने की कोशिश की। पता चलते ही पहले तीनों को शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। कुसुम और हितेश की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे का पता चलते ही बड़ी संख्या में पड़ोसी दुकानदार आदि मृतक के निवास व पुलिस चौकी पहुंचना शुरू हो गए जहां पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई। चौकी नंबर-2 के प्रभारी नवतेज ने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों के बारे कोई खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन प्रारंभिक दृष्टि से मामला आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है।