टोहाना (निस)
गांव ढेर की एक गली में दो परिवारों में झगड़े के बाद पीड़ित महिला द्वारा नहर में कूद कर जान देने में नामजद युवक राजबीर उर्फ राजू (24) की जेल में मौत होने का समाचार है। जाखल पुलिस की सूचना मुताबिक राजबीर निवासी ढेर थाना टोहाना कैंसर पीड़ित था, उसकी जेल में सेहत बिगड़ने पर पुलिस टीम उसे रोहतक पीजीआई लेकर जा रही थी कि महम के नजदीक गाड़ी में सेहत अधिक बिगड़ जाने पर उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।