रोहतक, 5 फरवरी (निस)
कलानौर थाना के अंतर्गत गांव लाहली व भाली के बीच हुई सड़क दुर्घटना में कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। हादसे में घायल दो लोगों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है, लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार देर शाम को कलानौर पुलिस को सूचना मिली कि गांव लाहली व भाली आनंदपुर के बीच एक टेक्ट्रर व कार के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार में सवार तीनों शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि कार की तेज गति होने के चलते ट्रेक्टर-ट्राली में कार सवार ने पीछे से टक्कर मारी है। पंजाब नंबर की कार है और पुलिस कार सवार युवकों की पहचान करने में जुटी है, लेकिन अभी तक पुलिस को उनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने इस संबंध में ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।