सोनीपत, 26 अगस्त (हप्र)
पानीपत में बुधवार को कोरोना से एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 144 कोरोना के नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में कोरोना के अब 3300 कुल केस हो गए हैं। इनमें से 2097 लोगों रिकवर कर चुके हैं और 43 की मौत हो चुकी है। जिले में एक 1160 केस एक्टिव हैं। पानीपत में मॉडल टाउन का इलाका हॉट स्पॉट बन रहा है।
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को राजीव कालोनी में एक 62 साल की महिला राजरानी और पानीपत निवासी 58 साल के कृष्ण लाल की मौत हो गई। नये केस मॉडल टाऊन, रॉकसहेड़ा, सेक्टर 12, तहसील कैंप, सेक्टर 11, रामशरणम मंदिर के पास, देसराज कॉलोनी, गीता कॉलोनी, असंध रोड, एनएफएल टाऊनशिप, बोसाराम चौक, शक्ति नगर, वार्ड 9, जौरासी, भापरा, समालखा, शेरा, थर्मल, खंदरा गांव, मतलौडा, भैंसवाल आदि स्थानों से आए हैं। , बबैल, सिवाह, ताजपुर, भाटिया कॉलोनी, यमुना एन्कलेव में पॉजिटीव केस मिले हैं।
इसी तरही ओल्ड एनेचबीसी, इसराना, जौंधन कलां, उग्रा खेड़ी, एकता विहार कॉलोनी, महाराणा, संजय कॉलोनी, विकास नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, मनाना गांव, समालखा के पड़ाव मोहल्ला, गुलाटी रोड, बागवाला मोहल्ला, उत्तम नगर, सेक्टर 24, रमेश नगर, रिफाइनरी, राजपूत कॉलोनी, खुखराणा, भोला चौक, अरुण नगर, विराट नगर, सेक्टर 13-17, गोपाल कॉलोनी, न्यू शांति नगर, शिव नगर, बांध गांव, किशनपुरा, जाटल रोड, बाबरपुर, थिराना, जलालपुर, लतीफ गार्डन, काबड़ी फाटक, विजय नगर, डिकाडला और बराणा गांव से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 29473 सैंपल अभी तक लिए गए हैं। इनमें से 25967 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को भी इनमें से 1593 सैंपल भेजे गए हैं।