शाहाबाद मारकंडा, 20 दिसंबर (निस)
गांव अटवान के सरपंच विक्रम अटवान पर 4 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अगवा करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव अटवान के सरपंच विक्रम ने कहा कि वह सायं के समय अपने गांव में सोसायटी के पास अपने घर से कुछ दूरी पर गली में रखी पत्थर की सीट पर बैठा था और उसके साथ जसविंद्र सिंह व सुनील कुमार भी बैठे थे। थोड़ी देर बैठने के बाद जब वह अपने घर की तरफ जाने लगा तो उसी समय वहां पर एक कार बिना नंबर प्लेट जिसमें 4 युवक थे आए। कार में से 3 युवक नीचे उतरे और उसके साथ लोहे की राडों से मारपीट शुरू कर दी और बुरी तरह से घायल कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर जसविंद्र सिंह व सुनील कुमार उसे बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़े तो 4 अज्ञात युवकों ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती डालने की कोशिश की। अन्य ग्रामवासियों को आते देख सभी लोग अपने हथियारों सहित फरार हो गए।