ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

क्राइम ब्रांच पर जानलेवा हमला: तीन पुलिसकर्मी घायल, आरोपी छुड़ाए, हथियार लूटे

सरकारी गाड़ी तोड़ी, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, 10 नामजद समेत 25 पर केस मोहन सिंह/(निस हथीन, 20 मई  पलवल क्राइम ब्रांच की टीम पर सोमवार देर शाम उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह चोरी की गाड़ियों...
Advertisement
सरकारी गाड़ी तोड़ी, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, 10 नामजद समेत 25 पर केस

मोहन सिंह/(निस

हथीन, 20 मई 

Advertisement

पलवल क्राइम ब्रांच की टीम पर सोमवार देर शाम उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने वाले गिरोह को पकड़ने गांव कोट पहुंची थी। पुलिस टीम पर न सिर्फ पथराव और फायरिंग हुई, बल्कि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और सरकारी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमलावरों ने हिरासत में लिए गए आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस के कब्जे से बरामद अवैध हथियार भी लूट लिए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई और बहीन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

दबिश देने गई थी टीम, हथियार मिलते ही हमला शुरू

थाना बहीन प्रभारी इंस्पेक्टर रेणु शेखावत के अनुसार, पलवल क्राइम ब्रांच में तैनात पीएसआई सुमित ने दी शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम—सिपाही यशवीर, कपिल, अमरजीत, ब्रहमजीत और चालक टीनूपाल के साथ होडल-नूंह रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि गांव कोट निवासी सद्दाम और मकसूद चोरी की गाड़ियां काटकर कबाड़ में बेचते हैं और उनके पास हथियार भी हैं।

पुलिस ने तुरंत दबिश दी और कबाड़ी की दुकान पर मौजूद दो युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दुकान सद्दाम की है। जब सद्दाम से पूछताछ की गई, तो उसकी आंटी में छिपाई गई देसी पिस्तौल बरामद हुई। इसी पर सद्दाम, उसके भाई मकसूद और हसीन ने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी।

फायरिंग, पथराव और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

मौके पर ही अल्ली, नईयूम, जिलसाद, वकील, अज्जू, अब्बास और आबिद समेत करीब 25 लोग एकत्र हो गए और पुलिस टीम पर पथराव, लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की गई, जिससे एक जवान बाल-बाल बचा। हमलावरों ने ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की और सरकारी गाड़ी में टक्कर मारकर उसे नुकसान पहुंचाया।

आरोपी छुड़ाकर हथियार भी लूट ले गए

भीड़ ने हिरासत में लिए गए आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया और उसके पास से बरामद अवैध हथियार भी छीन लिए। हमले में सिपाही यशवीर, कपिल और चालक टीनूपाल घायल हो गए, जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। सभी किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमलावरों की तलाश में दबिश

पुलिस ने इस घटना में सद्दाम, मकसूद, हसीन, अल्ली, नईयूम, जिलसाद, वकील, अज्जू, अब्बास और आबिद को नामजद करते हुए करीब 25 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, पुलिस से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, हथियार लूट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Advertisement