झज्जर, 9 सितंबर (हप्र)
बादली उपमंडल के गांव डाबौदा खुर्द में जनस्वास्थ्य विभाग की जानलेवा लापरवाही सामने आई है। गांव में पेयजल सप्लाई करने वाले जलघर के टैंक में कई दिनों से मरी मछलियां पड़ी हुई हैं। हालात ये हैं कि टैंकों के आसपास दुर्गंध फैल रही है। यहां से गुजरने वाले लोगों ने अपना रास्ता तक बदल लिया लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली है। बुधवार को जब ग्रामीणों को जलघर से दुर्गंध देखी तो वहां पहुंचकर कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई और तुरंत पानी को साफ करने की मांग पर अड़ गए।
ग्रामीण राजेन्द्र मलिक, राजसिंह, मंजू, नरसिंह, बलवान, बुल्ला पंच, राजेश पंच, प्रदीप पंच, प्रवीन पंच सहित गांव के पुरूष और महिलाओं ने बताया कि डाबौदा गांव के जलघर के टैंक से सप्लाई होने वाले पानी को हर रोज लगभग 10 हजार लोग पीते हैं। यहां 3 टैंक हैं जो आपस में कनेक्ट हैं। इन सभी टैंकों में पिछले कई दिनों से मछलियां मरी हुई हैं। कुछ मछलियों को टैंक से निकाल कर किनारे पर डाल दिया गया है। जलघर के पास से गुजरने वाले लोग दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं। दुर्गंध के कारण वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। पानी क्लोरिफाइड प्रक्रिया से गुजरने के बाद गांव में सप्लाई हो रहा है लेकिन फिर भी पानी से दुर्गंध कम नहीं हो रही। ऐसा पानी पीने से लोगों में बीमारियों और संक्रमण फैलने का खतरा है।