हिसार, 29 मार्च (हप्र)
नई सब्जी मंडी चौकी के पीछे सोमवार की देर रात को एक युवक का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को वहां फेंका है। युवक की पहचान 12 क्वार्टर निवासी 22 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि इस बारे में मृतक युवक के पिता कृष्ण कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से राजली गांव का रहने वाला है और 12 क्वाार्टर में भगत सिंह नगर की गली नंबर चार में रहता है। उसके पास एक पिकअप गाड़ी है जिसको उसके दो पुत्र मनजीत उर्फ मोनू व राकेश उर्फ काला चलाते हैं। राकेश अविवाहित है और वह सोमवार की रात करीब 8 बजे उससे 100 रुपये लेकर मोटरसाइकिल पर कहीं गया था। उसकी पत्नी प्रतिमा ने रात करीब सवा दस बजे राकेश से मोबाइल पर बात की तो उसने दस-पंद्रह मिनिट में आने की बात कही थी लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद रात करीब 11 बजे व पौने बारह बजे उसको फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। रात करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी को आठ मरला कॉलोनी निवासी नरेश पाल नामक युवक ने फोन कर बताया कि राकेश नई सब्जी मंडी चौकी के पीछे मोटरसाइकिल सहित गिरा हुआ है। इसके बाद मौके पर गए तो वहां पर मोटरसाइकिल खड़ा हुआ मिला और राकेश बेहोश था। वह राकेश को लेकर अस्पताल ले गया जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।