बल्लभगढ़, 22 जून (निस)
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर कलां-डीग गांव स्थित आगरा नहर में बुधवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी नीरज उर्फ नरेंद्र के रूप में हुई है।
आगरा नहर में शाहपुर कलां-डीग गांव के पास बुधवार को एक युवक का शव बहा जा रहा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया। मगर नहर के बीच में बह रहे शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। इस पर फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाल लिया। जिसे पहचान के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
युवक की उम्र 35 साल के आसपास है। जिसने जींस की पेंट व नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी नीरज उर्फ नरेंद्र के रूप में हुई।