मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्लाट में मिला टीवी केबल ब्रॉडबैंड कारोबारी का शव

छछरौली, 4 अक्तूबर (निस) टीवी केबल व बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कारोबारी कुटीपुर निवासी अमित गुप्ता का शव प्रताप नगर बस स्टैंड के समीप गुर्जल कालोनी के खाली प्लाट में मिला। घटनास्थल से उनकी बाइक, चप्पल, मोबाइल मिले हैं। सुबह सैर करने...
Advertisement

छछरौली, 4 अक्तूबर (निस)

टीवी केबल व बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कारोबारी कुटीपुर निवासी अमित गुप्ता का शव प्रताप नगर बस स्टैंड के समीप गुर्जल कालोनी के खाली प्लाट में मिला। घटनास्थल से उनकी बाइक, चप्पल, मोबाइल मिले हैं। सुबह सैर करने गए लोगों ने डेड बॉडी की सूचना प्रताप नगर पुलिस को दी। परिजनों ने उसकी पहचान अमित गुप्ता के रूप में की है। थाना प्रताप नगर पुलिस व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी भेज दिया है।

Advertisement

परिजन नरेश गुप्ता, ललित गुप्ता ने बताया कि बाइक से जुड़े बैग से कांच के चार नए गिलास, केबल रिपेयर करने का कुछ जरूरी सामान मिला है। जगाधरी निवासी सुभाष मित्तल ने बताया कि अमित गुप्ता उसके साथ पिछले 16 साल से केबल व बीएसएनल ब्रॉडबैंड के कारोबार में पार्टनर रहा है। अमित गुप्ता के पिता ललित गुप्ता ने बताया कि अमित गुप्ता शाम 7 बजे जरूरी काम बताकर घर से बाइक लेकर गया था। रात को वह घर नहीं लौटा। सुबह गांव के निकट खाली पड़े प्लाट में अमित की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली है। पिता ने कहा कि उनका लड़का अमित गुप्ता शराब पीने का आदी था। आशंका है कि ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रताप नगर थाने के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिल गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपार्ट में मौत की असली वजह पता चलेगी।

Advertisement
Show comments