होडल, 25 अगस्त (निस)
हसनपुर के समीप स्थित अजीजाबाद गांव के 2 दिन से लापता एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे का शव नहर के पास खेत से बरामद किया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की गला दबा करके हत्या कर शव खेत में डाला गया है। अज़ीज़ाबाद निवासी जाकिर पुत्र समीर ने हसनपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 7 वर्षीय पोता समीर 23 अगस्त को अचानक गायब हो गया था। शुक्रवार सुबह हसनपुर पुलिस को अज़ीज़ाबाद गांव के समीप स्थित नहर के पास खेतों में बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिली। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बच्चे की पहचान जाकिर ने अपने पोते समीर के रूप में की है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए पलवल सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। डीएसपी संदीप मोर का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।