नारनौंद, 31 अगस्त (निस)
गांव पाली के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शौक तैरता हुआ रहा था। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को नहर से निकला। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी। गांव पाली के पास स्थित हिसार मेजर ब्रांच नहर में करीब 20 वर्षीय युवक का शव तैर रहा था। कि जैसे ही कुछ लोगों ने देखा तो ऐसी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और सभी ग्रामवासी नहर पर पहुंच गए। पूर्व सरपंच अमरीक सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकाला।