अम्बाला (नस) :
सनातन धर्म कॉलेज में आज यूथ रेडक्रॉस यूनिट द्वारा नशामुक्ति जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। यह कार्यशाला कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित की गई। कार्यशाला में 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन गुरमीत सिंह व रिसोर्स पर्सन के रूप में रविन्द्र कुमार व राजेंद्र सैनी मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक किया।