राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 8 फरवरी
एफआरयू-1 सेक्टर-30, नजदीक पुलिस लाइन में सोमवार को काेरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य एवं गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने की।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह, डीसी यशपाल, सीएमओ रणदीप सिंह पूनिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रमेश कुमार, डॉ राजेश श्योकंद, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ सविता यादव भी मौजूद थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से लोगों को जागरूक करना हम सब का दायित्व है। सोमवार को 20 स्थानों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।
इसके अंतर्गत पुलिस, नगर निगम एसीआईएसफ, बीएसएफ, राजस्व, पंचायती राज, होमगार्ड समेत कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान का लाभ दिया गया। उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कहा कि कोविड-19 से जुड़ी जानकारी हासिल कर अपने विभागों में जागरूकता अभियान चलाएं और टीकाकरण अभियान को सफल बनायें। टीकाकरण अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त यशपाल, डीसीपी अर्पित जैन सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्तों ने टीकाकरण करवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रमेश ने बताया कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज में एनएच-3 में सीआरपीएफ, बीके अस्पताल में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व पार्क हॉस्पिटल सहित बल्लभगढ़ सिविल हॉस्पिटल में रेवेन्यू के विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
4 स्थानों पर लगे टीके
चरखी दादरी (निस) : स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन डे के दौरान टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस एसपी विनोद कुमार और डीएसपी मुख्यालय जोगेंद्र सिंह ने भी सिविल अस्पताल में टीका लगवाया। सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि जिलेभर में चार स्थानों पर कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2800 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।
‘पूरी तरह से सुरक्षित है कोविशील्ड’
हिसार (हप्र) : कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक, एसीयूटी अंकिता चौधरी व एएसपी उपासना ने नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगवाई। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन 0.5 एमएल की डोज लेने के उपरांत सभी ने आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बीताया। इस दौरान किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई विपरित प्रभाव देखने को नहीं मिला। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से बिना किसी आशंका के कोविड वैक्सीन लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व काफी समय तक उन्होंने चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। अपने अनुभव के आधार पर वे कह सकती हैं कि कोरोना वैक्सीन अभी तक सुरक्षित वैक्सीन में से एक है।
डीआईजी समेत 160 जवानों ने लगवाई वैक्सी
जींद (हप्र) : गोहाना रोड पर सोमवार को पुलिस लाइन में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें जींद के एसपी कम डीआईजी ओपी नरवाल ने खुद कोविड-19 अवरोधक वेक्सीन लगवाकर पुलिस के जवानों को प्रोत्साहित किया। पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान डी.एस.पी पुष्पा खत्री, डी.एस.पी धर्मबीर खरब, लाईन अफसर राजेन्द्र सिंह, समेत करीब 160 जवानों ने कोविड-19 के बचाव में टीका लगवाया।