डीसी ने दिये स्पीड ब्रेकर, साइनेज लगाने के निर्देश
कैथल (हप्र) दो दिन पूर्व हुए भयानक हादसे के दृष्टिगत सोमवार को डीसी डाॅ. विवेक भारती ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित मुंदड़ी नहर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि...
Advertisement
कैथल (हप्र)
दो दिन पूर्व हुए भयानक हादसे के दृष्टिगत सोमवार को डीसी डाॅ. विवेक भारती ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित मुंदड़ी नहर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्रिज के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर व साइनेज लगाए जाएं। इसके अलावा नहर पर रिंग वॉल बनाने के साथ-साथ मेटल बीम क्रास बैरियर बनाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोड सेफ्टी की बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, पीडब्ल्यूडी कार्यकारी अभियंता राकेश कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता निशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

