स्टेट बॉक्सिंग में 14 मेडल जीतने पर दयानंद स्कूल के खिलाड़ी सम्मानित
बरवाला (हिसार) (निस) : दयानंद पब्लिक स्कूल में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम किया गया। मुख्यातिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर रविंद्र सिंह ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता एमडी व प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने की। प्रबंधक संदीप भनवाला व कोच राकेश के अनुसार कुन बोकाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा द्वारा भिवानी में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें दयानंद स्कूल के खिलाड़ियों ने 14 मेडल जीते हैं। खिलाड़ी चिराग, योगेश, अमन, सुमित, अंकित, आयान, शुभम, वंश, प्रशान्त, नमन व स्नेह ने 11 गोल्ड मेडल व सुमित और जतिन ने 2 सिल्वर मेडल और अंश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रथम स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा किया। उपरोक्त खिलाड़ी 5 जून को मेरठ में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।