बेटियों का बढ़ा मान : शेफाली वर्मा को 1.50 करोड़ का इनाम
हरियाणा की खेल नीति बनी मिसाल
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के सम्मान और प्रोत्साहन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की खेल नीति आज पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये का इनाम देने की नीति केवल हरियाणा में है। साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण और पदक विजेताओं को ए, बी और सी श्रेणी की नौकरियों में वरीयता दी जाती है।
खेल ढांचे को किया जा रहा मजबूत
मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे को सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव से शेफाली वर्मा और नीरज चोपड़ा जैसे चैंपियन तैयार हों। गौतम ने कहा कि शेफाली की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा की बेटियां शिक्षा, खेल, रक्षा और प्रशासन - हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि शेफाली ने न केवल हरियाणा का नाम ऊंचा किया है बल्कि पूरे देश में बेटियों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है।
