अम्बाला, 6 अप्रैल (निस)
गांव घेलड़ी के एक बुजुर्ग दंपति को बहू-बेटे ने गाली-गलौच कर घर से निकाल दिया। प्रताड़ित बुजुर्ग दंपति तीन दिन से प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बुजुर्ग दंपति किरणपाल व उनकी पत्नी पुष्पा देवी ने मंगलवार को एसडीएम बराड़ा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। अपनी शिकायत में दंपति ने कहा कि उसके बड़े बेटे और बहू ने गाली-गलौच किया और उन्हें 3 दिन से घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। घर में न घुस पाने की वजह से घर में खड़ी उनकी गाय तक भूखी-प्यासी है और वह बराड़ा में अपने भाई के यहां रहने को मजबूर हैं। एसडीएम बराड़ा ने जांच के लिये मुलाना पुलिस को कहा है। दंपति की मानें तो उनका बड़ा बेटा और उसकी पत्नी उन लोगों को करीब डेढ़ साल से प्रताड़ित कर रहे हैं।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
जांच अधिकारी कंवरजीत सिंह ने बताया कि पुष्पा देवी की शिकायत पर हमने दो दिन पहले ही उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पता चला है कि दोबारा वह इन्हें घर में आने से मना कर रहे हैं। पीड़ित दंपति की दोबारा शिकायत लिखकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।