
उचाना, 22 मार्च (निस)
बरेली में होने वाली 45वीं जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हरियाणा की लड़कियों की टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता 25 मार्च तक होगी। हैंडबाल वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि टीम की कमान दनौदा (जींद) की मंजू को दी गई है। टीम में प्रवेश, प्रीति, संजू, रचिता, आरजू, गरिमा, गौरव, सोनिका, मंजिल, अनीता, प्रीति, मोनिका, मंजिल जूनियर, सिमरन , नेहा, खुशी, रुमिषा को शामिल किया गया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें