फरीदाबाद, 16 अगस्त (हप्र)
फरीदाबाद के ग्राम पाली के स्टेडियम में ऐतिहासिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह तथा विशिष्ट के अतिथि के तौर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, निर्वतमान पार्षद राकेश भड़ाना उपस्थित थे। दंगल में सर्वप्रथम भड़ानपुरी की सरदारी ने विजय प्रताप सिंह व प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया, निर्वतमान पार्षद राकेश भड़ाना, विजय पाल सरपंच, विधान प्रताप का पगड़ी बांध कर फूल मालाओं से स्वागत किया । विजय प्रताप ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया और टॉस करवा कर दंगल का शुभारंभ किया। विजय प्रताप ने कहा कि करीब 70 सालों से ऐतिहासिक गांव पाली में दंगल का आयोजन नियमित किया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के पिता स्व. चौधरी नेतराम सिंह (गुडगांव-फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन) द्वारा की गई और तभी से यह परम्परा लगातार जारी है। दंगल कमेटी को प्रोत्साहन राशि के तौर 1 लाख 50 हजार रूपये भेंट किए। इस अवसर पर कैप्टन तेज सिंह, घासीराम भड़ाना, श्रद्धाराम मेंम्बर, रघबर प्रधान, आजाद भड़ाना, राजेन्द्र थानेदार, कर्ण सिंह, पप्पी, कृष्ण, अमन मेम्बर, पप्पन, राजकुमार मेम्बर, अनूप भड़ाना, हरेन्द्र भड़ाना सहित अनेक गांवों की सरदारी मौजूद थी।