गुरुग्राम, 24 अक्तूबर (हप्र)
दमदमा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम पिछले दिनों शहीद हुए राज सिंह खटाना के नाम पर कर दिया गया है। अधिकारिक तौर पर डीसी की ओर से जारी पत्र में इसकी पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के आगे शहीद का नाम लिखवाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में डीईओ को जल्द कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा गया है।
डीसी डाॅक्टर यश गर्ग ने पत्र में कहा है कि मुख्य सचिव की हिदायत के अनुसार जिले की शिक्षण संस्थानों के नाम शहीद सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और विशिष्ठ व्यक्तियों के नाम पर रखने की शक्तियां उन्हें प्राप्त हैं। इसलिए गर्वमेंट मिडिल स्कूल गांव दमदमा का नाम शहीद राज सिंह खटाणा के नाम पर दर्ज किया जाए। गौरतलब है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर स्कूल का नाम शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर करवाने का वादा किया था। उन्होंने इस संबंध में कंवरपाल गुर्जर से चर्चा कर इस कार्रवाई का शीघ्र पूरा करवाने की गुजारिश की। तमाम विभागीय औपचारिकताओं के बाद अब स्कूल का नाम सरकारी तौर पर रिकाॅर्ड में बदलकर शहीद राज सिंह खटाना कर दिया गया है। स्कूल के बोर्ड पर अब नाम बदला जाएगा।