कैथल, 23 अगस्त (हप्र)
कौल गांव में गत 9 अगस्त को दलित परिवार पर हुए हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने व पुलिस के ढुलमुल रवैया के खिलाफ दलितों ने वाल्मीकि चौपाल में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। दलितों के पक्ष में पहुंचे भीम आर्मी करनाल की जिला प्रभारी एडवोकेट सोनिया तंवर व राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि भीम आर्मी आपको न्याय मिलने तक कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी। सोनिया तंवर ने कहा कि 9 अगस्त को दलित परिवार पर आरोपियों द्वारा हमला व 14 अगस्त को रात के समय पुन: हमला कर लड़की के साथ अभ्दरता करना और गली में उसे दौड़ने पर मजबूर करना एक निंदनीय घटना है। तंवर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 36 बिरादरी को मिलकर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी सरेआम घूम रहे हैं और बार-बार पीड़ित परिवार को देख लेने की दमकी दे रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। प्रदर्शन भीम आर्मी की करनाल जिला प्रभारी सोनिया तंवर के नेतृत्व में किया गया। भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया ने कहा कि वर्तमान सरकार अपराधियों को सजा दिलाने में नाकामयाब है। कमल वालिया ने जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की। पीड़ित परिवार के मुखिया सुरेश कुमार ने बताया कि 9 व 14 अगस्त को उसके परिवार पर हुए हमले के बाद से आज तक परिवार सहमा हुआ है। रात जाग कर काटने को मजबूर हैं क्योंकि हमलावर अब भी रात के समय मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उनके घरों के बाहर रात भर चक्कर काटते रहते हैं और हमें धमकियां देकर जाते हैं।
ढांड थाना प्रभारी का कहना है
ढांड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हमले का मुख्य आरोपी पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की गहनता से जांच जारी है। पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा। पीड़ितों की सुरक्षा में पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। अगर फिर भी पीड़ितों को उनसे कोई शिकायत है तो मुझे फोन कर सकते हैं। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।