हिसार, 25 अक्तूबर (हप्र)
डेरी एसोसिएशन के प्रधान चंद्र प्रकाश पाहवा की अध्यक्षता में मुलतानी चौक पार्क के पास स्थित धर्मशाला में डेरी संचालकों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी डेरी संचालक प्रशासन द्वारा करवाई जाने वाली बोली में बोली नहीं लगाएगा तथा पहले की तरह डेरी शिफ्टिंग के लिए किश्तों पर ही प्लाट लेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि जिस प्रकार करनाल में डेरी शिफ्टिंग के लिए प्रशासन ने डेरी संचालकों को प्लाट दिए हैं वैसे ही हमें भी चाहिए। बैठक में प्रधान नंद प्रकाश पाहवा व पदाधिकारियों ने सभी डेयरी संचालकों से हाथ उठवा कर प्रतिज्ञा ली की बोली में जाएंगे जरूर मगर कोई बोली नहीं देगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि डेरी शिफ्टिंग के लिए जो भूमि अलाॅट की जाए वह बोली पर न लेकर रिजर्व कीमत में ड्रा द्वारा ली जाए तथा इस रिजर्व कीमत को भी घटवाया जाए। सभी सदस्य बोली वाले स्थान पर समय पर आएं तथा समिति पदाधिकारियों से संपर्क करें। इसके साथ-साथ बैठक में जनरल वार्डों ने बोली पर प्लाट अलाटमेंट का विरोध किया। भूमि ड्रा से अलाट हो, उसकी छह माही किश्त हों व जब तक पूरा भुगतान नहीं होता ब्याज न लिया जाए।