मुस्तफाबाद (निस)
खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यालबा में चल रही खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में दहिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड़ प्रथम स्थान पर रहा। फाइनल मुकाबले में दहिया स्कूल की टीम ने जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वतीनगर की टीम को 15-10 से हराया। इस मौके पर दहिया स्कूल के मैनेजमेंट सुखदेव सैनी, मैनेजर दर्शन राणा, प्रिसिंपल रजनी शर्मा ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ सदस्यों का आभार व्यक्त कि व बच्चों को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में ओर बेहतर परिणाम लेने के प्रति प्रेरित किया।