गोहाना, 4 अप्रैल (निस)
साइक्लिस्ट स्वीटी मलिक पोषण सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालेंगी। रविवार को स्वीटी मलिक ने बड़ौत से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की। यात्रा को भारत की मशहूर निशानेबाज दादी चंद्रो तोमर और दादी प्रकाशी तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव भैंसवान खुर्द की स्वीटी मलिक की इस मुहिम का हिस्सा उनके पति रविंद्र मलिक भी रहेंगे।
स्वीटी मलिक जिला रोहतक के सुनारियां में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में ड्राइंग टीचर हैं। वे रोहतक में बायसाइक्लिंग क्लब की सदस्य भी हैं। उनके पति रविंद्र मलिक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं।
स्वीटी मलिक ने बताया कि रविवार को बड़ौत से उनकी यात्रा शुरू होकर सितंबर तक यानि छह महीने तक जारी रहेगी।
स्वीटी मलिक के प्रति रविंद्र मलिक ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। खासतौर पर किशोरियां और महिलाएं घर के कामों में उलझे रहने के चलते अपना ध्यान नहीं रख पाती हैं, जिस कारण वे कुपोषण का शिकार बन जाती हैं।