गोहाना (सोनीपत), 2 सितंबर (हप्र)
नशा मुक्ति का संदेश लेकर गोहाना-सोनीपत में साइकिल रैली रूपी सैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों, आम आदमियों और अधिकारियों ने शामिल होकर विस्तृत आकार दिया। पानीपत से गोहाना पहुंचने पर गांव चिड़ाना में सांसद रमेश कौशिक ने साइकिल रैली का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह अनुकरणीय मुहिम चलाई है। हर किसी को इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।
राजकीय विद्यालय, चिड़ाना में सांसद रमेश कौशिक की मुख्य उपस्थिति में साइकिल रैली का भव्य अभिनंदन किया गया। चिड़ाना में सांसद ने हरी झंडी दिखाते हुए रैली को आगे के लिए रवाना किया। तदोपरांत साइकिल रैली का पड़ाव होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में हुआ।