सोनीपत, 30 सितंबर (हप्र)
रेलवे कर्मचारी समेत दो लोगों को झांसे में लेकर लगभग 5 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है।
गांव माहरा निवासी रेलवे कर्मी संजीत ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए मैसेज आया था। संजीत ने एक्सिस बैंक के खाते से मैसेज भेजने वाले आरोपियों के खातों में 4.77 लाख रुपये डाल दिये। उसके बाद वे लोग और रुपये मांगने लगे। इस पर संजीत को शक हो गया और उनसे अपने रुपये वापस मांगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। वहीं सेक्टर-26 स्थित मेक्स हाइट निवासी विनय ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उसके पास खुद को एसबीआई कर्मचारी राकेश बताने वाले युवक ने फोन कर कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है। उसने उसका क्रेडिट कार्ड नंबर मांगा था। नंबर देने के बाद उनके खाते से अलग-अलग समय में करीब 46 हजार रुपये कट गये।